लाइब्रेरी में जोड़ें

मुझे भुलाना नहीं असंभव




मुझे भुलाना नहीं असंभव।

                 (सजल)


मुझे भुलाना नहीं असंभव।

इस जीवन में सब कुछ संभव।।


छूछे को है कौन पूछता?

किस को पड़ी कि जाने उद्भव??


नही जेब में एक टका है।

मुझे देखना परम असंभव।।


नहीं किसी के लायक मैं हूँ।

कैसे बन सकता हूँ सद्भव??


नहीं लोच मेरे जीवन में।

बनाना बहुत कठिन है तद्भव।।


मैं खोया रहता हूँ खुद में।

मुझे ढूढ़ना बहुत असंभव।।


मेरा जीवन वैरागी है।

माया-मोह कहाँ है संभव??





   6
1 Comments

Sachin dev

15-Dec-2022 05:40 PM

Nice 👌

Reply